Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

पुलिस ने सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की साजिश नाकाम की, मुठभेड़ के बाद पांच शूटर गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार देर रात पटौदी रोड पर हुई मुठभेड़ में चार शार्पशूटर गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने ये जानकारी दी। गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गैंगस्टर रोहित सरधानिया और दीपक नांदल से जुड़े पांच शार्पशूटर फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रच रहे थे। बताया जा रहा है कि वो पिछले महीने फाजिलपुरिया के फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या में भी शामिल थे।

आरोपियों की पहचान झज्जर निवासी विनोद पहलवान, सोनीपत निवासी पदम उर्फ ​​राजा, शुभम उर्फ ​​काला, गौतम उर्फ ​​गोगी और आशीष उर्फ ​​आशु के रूप में हुई है। पुलिस को वजीरपुर गांव के पास आरोपियों की गतिविधि की सूचना मिली थी। इसके बाद, एसटीएफ ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर मंगलवार देर रात वजीरपुर के पास पटौदी रोड पर बैरिकेड लगा दिया।

जब पुलिस ने बैरिकेड के पास पहुंची एक इनोवा कार को रुकने का इशारा किया, तो कार सवारों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पांच हमलावरों में से चार के पैर में गोली लगी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने लगभग 19 राउंड गोलियां चलाईं।

पुलिस ने बताया कि घायलों को सेक्टर 10 के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उनमें से एक अपराधी गौतम को हिरासत में ले लिया गया है। 14 जुलाई को बादशाहपुर सदर्न पेरिफेरल रोड पर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर दो गोलियां चलाई गईं। गायक किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे। रोहित शौकीन की चार अगस्त की रात सेक्टर 77 स्थित पाम हिल्स सोसाइटी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।