Haryana: कैथल की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने वाला देवेंद्र सिंह लगातार पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में था और उन्हें जानकारी देता था। शुक्रवार को हरियाणा पुलिस ने कैथल से 25 साल के स्नातकोत्तर छात्र को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ कथित संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी देवेन्द्र सिंह कैथल जिले के गुहला क्षेत्र का रहने वाला है और उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने के आरोप में रविवार को एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कैथल एसपी ने बताया कि "हमने सर्चेज भी कंडक्ट की थीं और साथ ही जो डिवाइसेस हमने सीज किए थे, उन डिवाइसेस से हमने काफी डेटा रिकवर किया है उनका एनालिसिस अभी चल रहा है, वी सी की हमारी इनवेस्टिगेशन से क्या रिलिवेंस है बट ये क्लियरली स्टैबलिश हो रहा है कि वो कॉन्टीन्यूअस कॉन्टैक्ट में थे पीआईओज से और जिनसे उनकी पाकिस्तान में मुलाकात हुई थी तो वापस आके वो कॉन्टीन्यूअसली उनके साथ कॉन्टैक्ट में रहे हैं, चार पीआईओज के साथ, उनके साथ डेटा भी शेयर करी है, हम ट्राई कर रहे हैं कि जो कंटेंट है उनके मैसेजेस का, वो भी अगर रिकवर हो पाए, उसका भी हम प्रयास कर रहे हैं, ऑन गोइंग है इनवेस्टिगेशन तो हम लोग प्रयास करेंगे कि इनका रिमांड एक्सटेंड हो जाए ताकि हम लोग ये चेक कर सकें कि ये डेटा जो भेजा उसमें क्या कंटेंड था।"