Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

Noida: पुलिस और बदमाश की मुठभेड़, 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

नोएडा पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस ने एक 50 हजार के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बदमाश ने बताया है की लोगों को घरों में बंधक बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस को इसके कब्जे से एक बाइक और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है.

दरअसल, थाना सेक्टर 113 पुलिस सेक्टर 112 में चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान बदमाश की पुलिस ने घेराबंदी की जिसमें बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. हालांकि पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इसके कब्जे से पुलिस को एक अवैध तमंचा और एक मोटरसाइकल बरामद हुआ है.

पूछताछ में पता चला है की गिरफ्तार आरोपी एक शातिर किस्म का लुटेरा है. जो अपने साथियों के साथ मिलकर एक गिरोह बनाकर लूट डकैती और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देता है. इसके खिलाफ जिसके नोएडा और आसपास के जनपदों जैसे शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद और बागपत हत्या, लूट और डकैती के कई मुकदमें दर्ज है. पूछताछ में पता चला है की बदमाश लोगों को घरों में बंधक बनाकर लूट और डकैती की घटनाओ को अंजाम देता था. 

बदमाश पर गाजियाबाद के थाना लोनी के लूट और डकैती के मुकदमें में 50,000 का इनाम घोषित है. पता चला है बदमाश ने 2021 में गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की थी. जिसमें 06-07 मोबाईल, नकदी, सोने चादी के जेवरात, एक गाड़ी स्कार्पियों की लूट की गई थी, जिसमें अन्य सभी आरोपी गिरफ्तार हो गये थे लेकिन आज ये बदमाश मुनव्विर उर्फ मन्ना उर्फ छोटू भाई तब से फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने ईनाम घोषित कर रखा था.