Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

New Delhi: सीएम नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतक के परिजनों को मिलेंगे दो-दो लाख रुपये

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात  को हुई भगदड़ पर शोक जताया और जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगदड़ में मारे गए बिहार के लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है। वे इस घटना में बिहार के लोगों की मौत से बहुत दुखी हैं। उन्होंने (नीतीश) मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।’’ 

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी घटना पर शोक जताया है। उन्होंने ने कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना दिल दहला देने वाली है। इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"