Breaking News

ईरान के बंदरगाह पर हुए भीषण धमाके में 4 चार लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल     |   अटारी बॉर्डर से आज 75 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटे और 335 भारतीय स्वदेश पहुंचे     |   ईरान: बंदरगाह पर हुए धमाके में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 516 हुई     |   उत्तर कोरियाई सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ युद्ध लड़ा: रूस     |   पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में सुरक्षाबल, अनंतनाग में 175 लोग हिरासत में लिए गए     |  

पहले पति का बहाया खून... फिर प्रेमी संग खेली होली, मुस्कान को अपने किए पर नहीं था कोई अफसोस

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में एक के बाद एक नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं अब इस कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मुस्कान और साहिल होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं । दावा है कि यह वीडियो हत्याकांड के बाद का है यह वीडियो कहां गया है और कब का है इस की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो इसी होली का बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि सौरभ की हत्या के बाद मनाली में खेली होली।

मेरठ में प्रेमी साहिल के साथ अपने पति सौरभ की हत्या करने की आरोपी मुस्कान का नया वीडियो सामने आया है। यह होली का वीडियो है। लगभग 23 सेकेंड के वीडियो में मुस्कान और साहिल नजर  रहे हैं। दोनों होली के रंग में पूरी तरह रंगे हुए हैं। जमकर डांस कर रहे हैं। पीछे म्यूजिक भी बज रहा है। मुस्कान और साहिल का यह वीडियो शिमला या मनाली यानि हिमाचल का बताया जा रहा है।

वीडियो में दोनों एक दूसरे के बेहद करीब दिख रहे हैं। काफी हंसते हुए मजे करते नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे को बाहों में लिया और सेल्फीमोड पर मोबाइल का कैमरा रखकर यह वीडियो शूट किया है। दोनों होली के रंगों में पूरी तरह सराबोर हैं, मस्ती के साथ डांस कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि वीडियो होली के आसपास का है। जब दोनों ने मेरठ से बाहर हिमाचल में होली मनाई है। दोनों ने 3 मार्च को सौरभ की हत्या की थी। इसके बाद उसकी लाश के टुकड़े किए। इसके बाद 4 मार्च को उसकी लाश को घर में ही पानी के ड्रम में रखकर सीमेंट के घोल से सील कर दिया था।

इसके बाद दोनों लोग 4 मार्च को ही शिमला घूमने चले गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने हत्या के बाद शिमला में जमकर होली खेली है। माना जा रहा है कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल ने शिमला में होली खेली है। सौरभ के रास्ते से हटने यानि उसकी हत्या का जश्न मनाया है। 

वहीं इस घटनाक्रम में मुस्कान का एक ऑडियो चैट भी सामने आया है। यह ऑडियो चैट मुस्कान और शिमला, मनाली में उसके कैब ड्राइवर अजब सिंह के बीच का है। जब मुस्कान ने कैब चालक अजब सिंह को वॉइस मैसेज भेजकर अपने प्रेमी साहिल के लिए केक मंगाया। ऑडियो में मुस्कान कैब ड्राइवर से कह रही है कि भइया आप किसी को बताना मत और बाजार से केक ले आना। केक लाकर आप इसे कमरे के पास रख देना। कह देना इसमें मेरा सामान है। मैं उसे उठा लूंगी। यह बात कैब चालक अजब सिंह ने पुलिस अफसरों को अपने बयान में बताई भी है।

सीने पर लेफ्ट साइड मारा चाकू
सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया का कहना है कि सौरभ की डेडबॉडी का पोस्टमर्टम डॉक्टरों के पैनल ने किया है। पोस्टमार्टम में उसके सीने में तीन बार चाकू से वार करना आया है। सौरभ नशे में था या नहीं इसके लिए बिसरा प्रिजर्व किया गया है। साथ ही सौरभ के हाथ कलाई से और गर्दन कटी हुई थी। बॉडी पर सीमेंट भी लगा हुआ था। 

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ वीरेश राज शर्मा ने कहा कि मुस्कान को महिला बैरक नंबर 12 और साहिल को पुरुषों की नई बैरक नंबर 18 में रखा गया है। दोनों का मेडिकल टेस्ट कराया गया। दोनों स्वस्थ हैं। बताया कि पहले दिन मुस्कान, साहिल ने खाना नहीं खाया। दूसरे दिन उन्हें कहकर खाना खिलवाया गया। वो दोनों साथ रहने की बात कह रहे थे लेकिन जेल नियमों के अनुसार ऐसा नहीं हो सकता। 

इस पर मनोचिकित्सक डॉ सम्यक जैन बोले ये एंटी सोशल डिसऑर्डर है
मुस्कान और साहिल ने जिस तरह नशे की हालत में सौरभ की चाकू से गोदकर हत्या की है इस पर मनोचिकित्सक डॉ. सम्यक जैन का कहना है कि ये एंटी सोशल पर्सनेलिटी डिसऑर्डर है। जिसमें व्यक्ति समाज से कटा हुआ या बहुत निगेटिव विचारधारा का होता है। दोनों ने जिस तरह वारदात को अंजाम दिया है उससे लग रहा है कि उन्होंने काफी नशा किया था। वो नशे के आदी थे। ऐसे लोगों को समाज से प्यार, काउंसिलिंग की जरूरत होती है।

मुस्कान और बॉयफ्रेंड साहिल कार में बीयर पीते, बर्फ पर खेलते केक पर शंकर लिखवाया, ड्राइवर ने सुनाई हिमाचल टूर की कहानी..

'सरजी, मुझे नहीं पता कि मेरी कैब में बैठे साहिल-मुस्कान ने हत्यारे हैं। 10 दिन तक मेरी कैब में दोनों घूमे थे। 4 मार्च की सुबह मुझे बुकिंग मिली, इसलिए मनाली आ गया। इन लोगों ने क्या किया है? ये तो मुझे 19 मार्च को पता चला।'

यह बातें साहिल और मुस्कान को टूर पर ले जाने वाले कैब ड्राइवर अजब सिंह ने पुलिस को बताई। मुस्कान ने 4 मार्च को 54 हजार रुपए में मनाली के लिए अजब सिंह की कैब बुक की थी। 17 मार्च तक साहिल-मुस्कान मनाली, शिमला और कसोल घूमते रहे। फिर दोनों मेरठ आ गए।

इसके बाद लंदन में मर्चेंट नेवी में अफसर रहे सौरभ राजपूत की 4 टुकड़ों में शव मिला। मुस्कान और साहिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस शिवा ट्रैवल्स तक पहुंची। जहां से कैब बुक की गई थी। फिर पुलिस परतापुर में रहने वाले अजब के घर तक पहुंची।

अब मेरठ से निकलने के बाद दोनों ने क्या-कुछ किया। अजब सिंह ने पुलिस को क्या बताया, पढ़िए रिपोर्ट... 4 मार्च की शाम को दोनों कैब से शिमला निकले।

अजब ने बताया- मैं शिवा टूर एंड ट्रैवल्स की गाड़ी चलाता हूं। ट्रैवल्स का मालिक मेरा भाई विकास है। उनका 4 मार्च की सुबह 10 बजे मेरे पास कॉल आया। कहा- शिमला की बुकिंग मिली। ब्रह्मपुरी से दो लोगों को लेना है, उन्हें 10 दिन हिल स्टेशन घुमाने के बाद वापस मेरठ लाना है।

मैंने कहा- ठीक है। शाम 4 बजे दोबारा फोन आया कि वो लोग दिल्ली चुंगी ( मेरठ ) पर मिलेंगे। शाम 6.30 बजे मैं बताई हुई लोकेशन पर पहुंच गया। यहां काशी डेयरी हलवाई की दुकान के पास मैं खड़ा रहा। शाम 7:30 बजे एक लड़का और लड़की मेरी गाड़ी में आकर बैठे। उन्हें देखकर कुछ भी अजीब नहीं लग रहा था।

तब तक मुझे उनका नाम तक पता नहीं था। वह लोग गाड़ी में बैठने के बाद आपस में बातें करते रहे। रास्ते में हाईवे के ढाबे पर रुककर खाना भी खाया। मुझसे कहा- शिमला चलना है, लोकेशन लगा लो। मैंने ऐसा ही किया। अमूमन ड्राइवर को सिर्फ लोकेशन से ही मतलब होता है। कौन बैठा है, वो क्या बातें कर रहे हैं, इससे हम लोग ज्यादा वास्ता नहीं रखते।

साहिल-मुस्कान का डांस करते और होली खेलने का वीडियो भी आया सामने 
होटल में ठहरे, बर्फ में खेले, दिन भर घूमते रहते मैं रातभर गाड़ी चलाता रहा, सुबह तक हम लोग शिमला पहुंचे, वहां इन लोगों ने होटल बुक किया। यहां दोनों 3 दिन तक रुके। फिर मुझसे कहा कि कुल्लू मनाली चलो, जहां बर्फ पड़ रही हो। हम लोग लोकल लोगों से पूछते हुए पहाड़ों पर चल पड़े। दोनों बर्फ से खेलते थे।

मैं कार में ही बैठा रहा। दिन में वह लोग किसी भी होटल में ठहर जाते, दिन भर घूमते रहते। ऐसे ही 5 दिन बीत गए। मुस्कान और साहिल कसोल में 5 दिन रहे, वहां से वो साढ़े तीन किमी दूर कहीं पार्टी करने जाते थे। वहां गाड़ी नहीं जाती थी, तो वह लोग रास्ते में ही उतर जाते थे। वहां वो लोग पब में जाते, डांस करते।

जहां मुस्कान बीयर पीती साहिल रोजाना 1 से 2 बोतल शराब लेकर आता था। मुस्कान को मैंने नशा करते नहीं देखा। मुझे पहले नहीं पता था कि वो नशा करती है या नहीं। लेकिन जब हम टूर से मेरठ के लिए लौट रहे थे, जैसे ही हम यूपी में घुसे तब लड़के ने कहा कि कहीं ठेका देख लेना, हमें बीयर पीनी है। तब मैंने कहा कि ठीक है भाई जी...ठेका मिलेगा तो मैं रोक दूंगा। तब शामली से इन्होंने 3 कैन बीयर खरीदी थी। वहां लड़की ने मेरे सामने बीयर पी थी। वहां से ये दोनों लोग बीयर पीते हुए मेरठ तक आए।

मुस्कान ने ड्राइवर को केक लाने के लिए पैसा दिया था। यह दोनों का चैट है।
कार में बातचीत नहीं करते, गाड़ी से उतरकर दूर चले जाते सफर में बीच- बीच में 2 बार मुस्कान के मोबाइल पर किसी का कॉल आया। पहले उसने फोन नहीं उठाया। जब दोबारा फोन आया तो उसने कहा- हां बताओ मम्मी। मुझसे कहा कि हाईवे पर गाड़ी किनारे लगाओ। वह टहल-टहलकर बात करने लगी। फिर कुछ देर बाद वह दोबारा आकर गाड़ी में बैठ गई। दोबारा कॉल आया। 

तब उसने कहा- बेटी कहां है? वीडियो कॉल पर बात कराओ। दोनों गाड़ी में केवल मोबाइल चलाते रहते थे,बात नहीं करते थे। जब भी उन्हें बात करनी होती थी, वह गाड़ी हाईवे किनारे लगवाकर उतर जाते फिर बातचीत करते थे। वीडियो कॉल पर बात करते वक्त भी मुस्कान गाड़ी से नीचे उतर जाती थी।

मेरे पास टोल, पार्किंग, तेल की सारी पर्ची अजब सिंह ने कहा- मैं लंबे टूर पर जाने के वक्त सारी पर्चियां रखता हूं। पुलिस को टोल की पर्ची भी दिखाई। 7 मार्च को गाड़ी की टंकी फुल कराई थी। इसके बाद 100 रुपए का तेल डलवाया। इसके बाद शिमला में गुरुद्वारे में प्रसाद चढ़ाने गया था। वहां पार्किंग के पैसे दिए और पर्ची कटाई।

कैब ड्राइवर ने 100 रुपए की पार्किंग की पर्ची से लेकर सारे बिल भी दिखाए। 5 मार्च को 12.25 बजे हिमाचल में एंट्री करने की पर्ची दिखाई। 10 मार्च और 8 मार्च की पार्किंग पर्ची भी दिखाई। अजब ने पूरे टूर की सारी पर्ची पुलिस के सामने रख दी।

मुस्कान ने साहिल के लिए मंगवाया शंकर लिखा केक
जिसके बाद अजब सिंह ने बताया कि 16 मार्च को मुस्कान ने उसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए। वहां ड्राइवर का नेट खत्म हो गया। तो मुस्कान ने होटल का वाईफाई पासवर्ड लेकर नेट कनेक्ट कराया। तब उसने केक खरीदा था। केक पर शंकर लिखा था।

19 मार्च को मुझे हकीकत पता चली ड्राइवर ने कहा कि कहा कि मुझे तो 19 मार्च को पता चला कि इन दोनों ने कत्ल किया है। दोनों का फोटो जब मैंने अखबार में देखा तो सारा सच मुझे पता चला कि ये दोनों तो मेरे साथ ही घूम रहे थे। 

जो कैब ड्राइवर इन दोनों को लेकर टूर पर गया था, उससे पूछताछ की गई है। उसने काफी चीजें बताई हैं। पुलिस की टीमों को हिमाचल, उत्तराखंड में जांच के लिए भेजा गया है। जहां-जहां ये लोग ठहरे थे, वहां से जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि केस मजबूत तैयार हो।

हत्याकांड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-

मीडिया से बात करते हुए पड़ोस में रहने वाली कुसुम राजपूत ने बताया कि मुस्कान का बिहेव अच्छा था, लेकिन वो लड़का यानी साहिल के आने के बाद मुझे अच्छा नहीं लगा तो मुझे खराब लगा। साहिल अलग अलग रास्तों से यहां आने लगा, वो रात को दो बजे, तीन बजे भी आने लगा, दीवार कूदकर भी आता था। कहा कि इसी कमरे में वो लाश वाला ड्रम था, मुस्कान इसी कमरे में बैठी थी। हमें बाकी कुछ नहीं पता कि क्या हुआ क्या नहीं। मैने बस उसे गुमसुम सा बैठा देखा था कोई बात नहीं हुई, दरवाजा खुला था वो ड्रम को ठिकाने लगाना चाहती थी, लेकिन लगा नहीं पाई। आगे वाली गली के दरवाजे से उसने कुछ 7,8 मजदूर बुलाए थे जो ड्रम को ठिकाने लगाने बुलाया था, लेकिन वो ठिकाने लगा नहीं सके और वापस चले गए। जब यह केस पता चला तो हमें बड़ा शॉक्ड हुआ कि ये सब क्या हुआ, इसीलिए मुस्कान उस दिन गुमसुम बैठी थी।

इसके बाद सौरभ के दोस्त अक्षय अग्रवाल ने बताया कि में सौरभ का भाई, दोस्त, ड्राइव करते वक्त अचानक मुझे पता चला, दिल घबरा गया और भरोसा नहीं हुआ। हैवानियत से भी बड़ी हैवानियत है। मुस्कान से उसकी मुलाकात 2015 यानी शादी से एक साल पहले हुई थी। मुस्कान बहुत सुंदर थी इसलिए सौरभ उसके पीछे था। मुस्कान को सौरभ के पैसों से प्यार था, वो उसके पैसे के कारण उससे जुड़ी थी। वो उसके परिवार को भी ठीक से नहीं रख पाई। उस वक्त सौरभ के बड़े भाई, उसकी मां से लड़ाई करना। मुस्कान शोर बहुत मचाती थी। मोहल्ले में सौरभ के परिवार की गलत इमेज बनाने चाहती थी। लेकिन पूरा मोहल्ला सौरभ के परिवार को जानता था इसलिए वो उसमें सफल नहीं हो सकी। सौरभ फाइनेंशियली टूट चुका था, हम दोस्त लोग उसको बहुत बार पैसे से हेल्प करते थे। लेकिन मुस्कान के मन में बेटी को लेकर ये सारी चीजें नहीं थी। पुरुष ऐसा करता तो पुलिस उसे फांसी दे देती। लेकिन अब तक सौरभ के लिए कोई कैंडल मार्च नहीं हुई। उनको सजा फांसी की होनी चाहिए या कोई दर्दनाक मौत मिले ताकि सौरभ की आत्म को शांति मिले।

इस पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ मर्डर केस में जो दोनों आरोपी हैं मुस्कान और साहिल दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इसमें फिलहाल अभी एविडेंस कलेक्शन का काम चल रहा है, जो भी जहां-जहां से इन्होंने परचेसिंग की है जो किराएदार हैं इनके परिजन है सबके स्टेटमेंट नोट किया जा रहे हैं। कैब ड्राइवर जो इनको लेकर गया था उसके बयान आज नोट किए जाएंगे। इसके अलावा एक टीम हमने हिमाचल प्रदेश भेजी है जो पूछताछ करेगी और यह कहां-कहां गए थे इसकी जानकारी जुटाएगी। बैंक के स्टेटमेंट और इसके अलावा पासपोर्ट भी उनके परिजनों से कलेक्ट किया जा रहा है, जो भी तथ्य सामने आएंगे जो इसमें एविडेंस का पार्ट बनाया जाना चाहिए उसको केस में सम्मिलित किया जाएगा और जल्द से जल्द इनको रिमांड पर भी लिया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी, कि इनका क्या मोटिव था और क्या करना चाहते थे सभी चीजों के बारे में जानकारी की जाएगी जो भी हमें लगेगा उसके अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 4 तारीख को जो कैब ड्राइवर इनको लेकर गया था शिमला, कुल्लू, मनाली जो अभी तक सामने आया है उसको बुलाया गया है उससे पूछताछ की जाएगी। कंफर्म किया जाएगा कि वह कहां-कहां गए थे और कहां-कहां लेकर गया था। सारी जानकारी इकट्ठा की आ रही है लंदन के बारे में भी एविडेंस कलेक्शन किए जाएंगे पासपोर्ट भी मंगाया गया है जिससे वेरीफाई किया जाएगा। कब से कब तक यह वहां गया क्या काम करता था बैंक स्टेटमेंट को वेरीफाई किया जाएगा सभी चीजों के बारे में जांच की जा रही है। 2 दिनों से जो वीडियो वायरल हो रही है उनकी भी जांच की जा रही है कुछ वीडियो जरूर जारी हुई है मर्डर करने के बाद की बताई जा रही है इसके बारे में जानकारी की जा रही है। जल्द इन को रिमांड लिया जाएगा उनसे पूछताछ की जाएगी, तीनों के मोबाइल पुलिस के पास हैं और सील कर दिए गए हैं उनके परिजनों से जानकारी की जा रही है जो अभी तक सबूत मिले हैं उनमें कहीं से भी मजदूर की बात सामने नही बाई है। जिस दिन पुलिस को सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और ताला खुलवाया गया। परिजनों को भी पुलिस के द्वारा ही बुलाया गया था। रही बात ड्राइवर की ड्राइवर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जो भी जानकारी होगी उसके अनुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ में सामने आया की 3 तारीख की शाम से ही बच्ची अपनी नानी के यहां थी। जिसको कंफर्म किया गया है। 18 तारीख को जब यह वापस आई है उस दिन इसने अपने घर वालों को जब बता रही थी मर्डर के बारे में जानकारी मिल गई होगी। बच्ची ने वहां सुन लिया हो, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं आया है की बच्ची को पहले से पता था। लगातार फैमिली से जानकारी की जा रही है और जो लगेगा की बच्ची को पहले से जानकारी थी और उसको सम्मिलित किया जाना चाहिए तो उसको किया जाएगा। पैसों की बात है तो बैंक की स्टेटमेंट लिए जा रहे हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में आवाज अवैध संबंध का ही मामला सामने आया है लेकिन रिमांड को लेकर और पूछताछ की जाएगी। घर में जो समान होना चाहिए वह सब सामान रखा गया था। कहीं से इसके अलावा कोई समान होने की जानकारी नहीं है और कुल्हाड़ी, मिक्सी की कोई जानकारी नहीं सामने आई है।