Breaking News

रोमांचक T20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया     |   कांवड़ यात्रा को लेकर UP सरकार की बैठक, पुलिस तय करेगी डीजे की ध्वनि सीमा     |   J-K: कुलगाम में एक और एनकाउंटर, चिनिगाम गांव में गोलीबारी     |   सूरत में इमारत गिरी, 5-6 लोग बिल्डिंग में थे, रेस्क्यू अभी चल रहा है- कमिश्नर अनुपम सिंह     |   हाथरस भगदड़: देव प्रकाश मधुकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |  

मेरठ में पिता-बेटी ने किया सुसाइड, लोग बोले- ठीक नहीं थीं परिवार की आर्थिक हालत

मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के चिरौड़ी गांव में पिता, पुत्री ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया है। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के आसपास पिता, बेटी ने जहर खाया। मां मजदूरी पर गई थी। घर में उस वक्त कोई नहीं था, मां के पीछे से दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया। हालत बिगड़ी तो दोनों को मोदीपुरम के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है।पिता, बेटी ने यह कदम क्यों उठाया, पूरा मामला क्या है पुलिस इसकी जांच कर रही है।
 
आपको बता दे दौराला सरधना रोड गांव चिरौडी के रहने वाले जोगिंदर ओर उसकी 17 साल की बेटी खुशी ने अपने घर के अंदर जहर खा लिया था। दोनों को गांव के लोगों ने इलाज के लिए मोदीपुरम एस डी एस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां देर शाम दोनों की इलाज के दोनों मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जोगिंदर अपनी पत्नी अलका ओर दो बेटो और तीन बेटियों के साथ अपने गांव चिंदौड़ी में रहता था दोनों पति-पत्नी मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे थे। गांव के लोगों का कहना है कि गरीब से तंग आकर पिता ओर पुत्री ने जहर खा लिया था जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। चिरौड़ी गांव निवासी जोगेंद्र प्रजापति अपनी पत्नी लता के साथ मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जोगेंद्र ने तीन बेटी खुशी 16 वर्ष, शीतल 13, शिवानी 10, शिवम 8 व रजत 5 साल है। बेटी खुशी ने गांव स्थित सरस्वती शिक्षा निकेतन से 10वीं की पढ़ाई पूरी की। मृतक जोगेंद्र किसी तरह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था, लेकिन यह नाकाफी था। लगातार मृतक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और परेशान चल रहा था।

वही बृहस्पतिवार को दंपती मजदूरी के लिए चला गया। दोपहर में जोगेंद्र घर पर खाना खाने आया। उस दौरान बेटी खुशी ही घर पर मौजूद थी और बाकी बच्चे गांव में खेल रहे थे। दोनों ने आर्थिक तंगी के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। इसी बीच पत्नी लता भी घर पहुंची और उसे दोनों के जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी हुई। लता के शोर मचाने पर पड़ोसी एकत्रित हुए और आनन फानन में दोनों को मोदीपुरम के एसडीएस अस्पताल लेकर पहुंचे।