Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर-कांकेर सीमा पर तीन घंटे तक मुठभेड़

छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बल ने अबूझमाड़ क्षेत्र में गुरुवार सुबह तीन घंटे तक चली मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। घटनास्थल से वर्दीधारी नक्सलियों के शवों के साथ 303 राइफल, 315 बोर बंदूक, भारी मात्रा में विस्फोटक आदि मिले हैं। 

मुठभेड़ नारायणपुर व कांकेर जिले की सीमा पर हुई। नक्सलियों की पहचान उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी की पीएलजीए कंपनी नंबर- पांच के सदस्य के रूप में की गई है। बस्तर संभाग में मानसून अवधि के दौरान अब तक 26 नक्सलियों के शव मिले हैं। 212 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। 201 नक्सलियों ने समर्पण किया है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बताया कि ग्राम हचेकोटी, छिंदपुर, बिनागुंडा, आदनार, काकनार व आसपास के जंगल में परतापुर एरिया कमेटी व कंपनी नंबर पांच के 40 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी।

नारायणपुर व कोंडागांव जिले से डीआरजी, एसटीएफ व बीएसएफ 135वीं वाहिनी की संयुक्त टीम को बुधवार की रात अभियान पर भेजा गया था। गुरुवार सुबह आठ बजे नक्सलियों से सामना हुआ। मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग गए।