दिल्ली में रविवार को जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के बाहर जले हुए पांच पांच सौ के नोट मिलने का दावा किया गया। दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा ने अपने घर में कथित नकदी मिलने के आरोपों को गलत बताया था और कहा था कि उन्होंने या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने स्टोररूम में कोई पैसा नहीं रखा।
उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी. के. उपाध्याय को दिए अपने जवाब में कहा कि ये आरोप उन्हें फंसाने और उनकी छवि खराब करने की साजिश लगती है। ये जवाब तब आया जब भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना द्वारा शुरू की गई आंतरिक जांच के तहत उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जस्टिस यशवंत वर्मा ने कहा कि मीडिया को बिना जांच के आरोप नहीं लगाने चाहिए और उनकी छवि खराब नहीं करनी चाहिए। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें स्टोररूम में किसी नकदी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
दिल्ली: जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के बाहर जले हुए नोट मिलने का दावा
You may also like

UPSC नहीं हो पाया क्लियर तो युवती ने की आत्महत्या, बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना.

मेरठ में स्कूल पर बच्चे के धर्मांतरण के प्रयास का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस.

मेरठ में घर की छत पर लहराया फिलिस्तीन का झंडा, आरोपी मकान मालिक गिरफ्तार.

मेरठ: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जनाक्रोश रैली, बाजार से लेकर अस्पताल तक सब बंद.
