मेरठ में पत्नी से छेड़छाड़ पर पति ने अपने ही चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब तलाश जारी है।
दरअसल पूरा मामला मेरठ की थाना जानी क्षेत्र का है ।जहां शराब पार्टी के बाद चचेरे भाई ने अपने ही भाई की पत्नी से छेड़छाड़ की। यही बात पति को नागवार गुजरी । इसके बाद मोहित ने अपने चचेरे भाई विनीत की गोली मार कर हत्या कर दी। गांव में हत्या की वारदात से कोहराम मच गया ।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब हत्यारे भाई की तलाश जारी है।
रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ