Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

बदायूं में नाबालिग से गैंगरेप

बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग के साथ दो भाइयों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया और बाद में उसे तीन मंजिला इमारत की छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित परिवार की तरफ से दर्ज एफआईआर के मुताबिक नाबालिग जब अपने घर के बाहर टॉयलेट करने गई थी तो पड़ोस में ही रहने वाले दो भाई  राजीव और आशीष मंगलवार रात उसे जबरदस्ती अपने घर ले गए। दोनों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया औऱ फिर नाबालिग को अपनी तीन मंजिला की छत पर ले गए और उसे वहां से नीचे धक्का दे दिया। 

पुलिस के मुताबिक, शिकायत के आधार पर पुलिस ने गैंगरेप (376 डी आईपीसी) की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आरोपित भाई फरार हैं और जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बदायूं जिले में एक नाबालिक के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है पुलिस नें मामले में जाँच शुरू कर दी है परिजनों नें पीडिता क़ो ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है परिजनों का आरोप है की पीडिता क़ो गैंगरेप करने के बाद दूसरी मँजिल से आरोपियों नें नीचे से फेंक दिया जिससे वह गम्भीर घायल हो गयी जिसका जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है वहीं मामले में पुलिस नें एक आरोपी क़ो हिरासत में लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

दरअसल पूरा मामला जिले के अलापुर कस्बे के का है जहाँ एक परिवार होली मनाने  दिल्ली से अपनें घर आया था कल शाम करीब एक बजे नाबालिग लडकी जब अपनें मकान के बाहर टायलेट करने गयी थी उसी समय पड़ोस के रहने वाले मोनू और उसके अन्य दो साथियों नें मिलकर लडकी का मुंह कपड़े से बंद कर दिया और उसे जबरदस्ती अपनें मकान पर लेकर गए जहाँ उसके साथ रेप की वारदात क़ो अंजाम दिया ।जिसके बाद पीडिता क़ो गम्भीर हालत में मकान की दूसरी मँजिल से नीचे फेंक दिया जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे परिवार नें ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।

वहीं पुलिस नें पूरे मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी दातागंज नें जानकारी देते हुए बताया की मामले में तहरीर प्राप्त हुई है उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।घटना स्थल का निरीक्षण भी किया गया है मामले में जो भी तथ्य निकल कर सामने आऐंगे उसके हिसाब से कार्यवाही की जायेगी ।