Breaking News

रोमांचक T20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया     |   कांवड़ यात्रा को लेकर UP सरकार की बैठक, पुलिस तय करेगी डीजे की ध्वनि सीमा     |   J-K: कुलगाम में एक और एनकाउंटर, चिनिगाम गांव में गोलीबारी     |   सूरत में इमारत गिरी, 5-6 लोग बिल्डिंग में थे, रेस्क्यू अभी चल रहा है- कमिश्नर अनुपम सिंह     |   हाथरस भगदड़: देव प्रकाश मधुकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |  

कोटा में 16 साल के जेईई एडवांस परीक्षार्थी ने की खुदकशी, 2024 में आत्महत्या का 13वां मामला

Rajasthan: बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले 16 साल के छात्र ने गुरुवार को राजस्थान के कोटा में आत्महत्या कर ली। ये कोटा में इस साल खुदकशी की 13वीं घटना है। संदीप ने महावीर नगर में अपने पीजी में पंखे से लटककर जान दे दी। वो जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था। वो दूसरी बार परीक्षा देने वाला था। संदीप पिछले दो साल से कोटा में रह रहा था।

हादसे की सूचना के मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा। हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद ने कहा, "वह बिहार के नालंदा-हिलसा इलाके का रहने वाला था। वह यहां अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने कल रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।"

जनवरी से अब तक कोटा में कोचिंग छात्र की संदिग्ध आत्महत्या का ये तेरहवां मामला है। 2023 में कोटा में छात्रों की आत्महत्या की संख्या 26 थी।