Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

उत्तराखंड में 10 लड़कों ने 2 महिलाओं से छेड़छाड़ की

उत्तराखंड के हल्द्वानी से दो महिलाओं के उत्पीड़न का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक स्कॉर्पियो कार में सवार कुछ लड़के महिलाओं का रास्ता रोकने की कोशिश करते हैं. वहीं, एक दूसरी कार की खिड़की से बाहर निकलकर कुछ लड़के महिलाओं पर कॉमेंट करते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश भी कर रही है.

प्राची जोशी नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने X पर ये वीडियो शेयर किया है. इस एक मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़कियां स्कूटी पर सवार हैं. उनके सामने एक काले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो जा रही है. स्कॉर्पियो बार बार अपनी स्पीड कम करती है. फिर एक दूसरी कार, हुंडई निओस i20, दाईं ओर से तेजी से आती दिखाई देती है. दो आदमी सामने के दरवाजों पर बैठे हैं. उनका केवल एक पैर कार के अंदर है. सिर बाहर है. दोनों महिलाओं को अपशब्द बोलते हैं.

प्राची जोशी ने उत्तराखंड पुलिस को टैग कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने लिखा कि ये कहीं न कहीं हल्द्वानी में रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मामला है.

पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया. उत्तराखंड पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महिला से FIR दर्ज करवा कर कार्रवाई की गई है.