Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया टाइगर रिजर्व

छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक 7 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हुई. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. कैबिनेट ने फैसला किया कि सरकार गुरू घासीदास-तमोर पिंगला टायगर रिजर्व का गठन करेगी. इस तरह राज्य को नया टाइगर रिजर्व मिल जाएगा. कैबिनेट ने राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक की अनुशंसा को मान लिया है. इस रिजर्व के लिए मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में स्थित गुरू घासीदास नेशनल पार्क और तमोर पिंगला सेंचुरी के इलाकों को मिलाया जाएगा. यह रिजर्व 2829.387 वर्ग किमी में बनाया जाएगा.

इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है. इसके गठन के लिए वन-जलवायु परिवर्तन विभाग को अधिकृत किया गया है. सरकार का मानना है कि इस टाइगर रिजर्व के गठन से राज्य में ईको-पर्यटन का विकास होगा. साथ ही, कोर-बफर क्षेत्र में स्थित ग्रामीणों के लिए गाईड, पर्यटक वाहन, रिसॉर्ट संचालन के साथ ही विभिन्न प्रकार के रोजगार सृजित होंगे. इसके साथ ही प्रदेश में टूरिज्म का विकास होगा. लोग अन्य राज्यों की तरह यहां भी टाइगर देखने आएंगे.