आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ शानदार 83 रनों की पारी खेली। इसके बावजूद भी उनकी टीम जीत नहीं पाई, लेकिन उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। तो वहीं उनके साथी खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने उन्हें तोहफा भी दिया। जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि, सीरियस होकर कहूं तो हमारे लिए एक कठिन रात थी, यह हम सभी जानते हैं। हम उनसे बेहतर थे। इसलिए जब तक हम इसे स्वीकार करते हैं और उसी साहस और अपने कौशल में उसी विश्वास के साथ आगे बढ़ते हैं। बस इतना ही हम साथ आ सकते हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने कई कीर्तिमान भी स्थापित कर दिए। उन्होंने सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया और कैच के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए।
हम हैं उनसे बेहतर- बोले कोहली
You may also like

तेलुगू फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में नजर आएंगे क्रिकेटर डेविड वॉर्नर.

पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर सी.डी गोपीनाथ ने धोनी के शांत स्वभाव की प्रशंसा की.

DC vs MI: मुंबई ने दूसरी बार जीता खिताब, दिल्ली को फाइनल में 8 रन से हराया.

आईपीएल 2025 के शुरूआती दौर से बाहर रह सकते हैं जसप्रीत बुमराह, संजू को मिल सकती है मंजूरी.
