Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

रिज्वी ने धोनी को लेकर किया खुलासा

आईपीएल 2024 में डेब्यू करने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज समीर रिज्वी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाका कर दिया। हर कोई उनकी गेंदबाजी का मुरीद हो गया, तो वहीं उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया, उन्होंने कहा कि जब वह बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे तो एम एस धोनी ने उन्हें सलाह दी थी।  

हुआ ये कि टाइटंस के खिलाफ मंगलवार को रिज्वी ने 6 गेंद पर 14 रन बनाए, तो इसी पर उन्होंने एक वीडियो में कहा कि, धोनी भैया ने मुझे  उसी तरह खेलने को कहा जैसे मैं आम तौर खेलता हूं।  उन्होंने आगे कहा कि इसमें कुछ भी अलग नहीं है। कौशल समान है। औऱ यह सिर्फ मानसिकता से जुड़ा है। कभी दबाव मत लो या नर्वस मत हो और स्थिति के  अनुसार खेलो।