Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

रिज्वी ने धोनी को लेकर किया खुलासा

आईपीएल 2024 में डेब्यू करने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज समीर रिज्वी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाका कर दिया। हर कोई उनकी गेंदबाजी का मुरीद हो गया, तो वहीं उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया, उन्होंने कहा कि जब वह बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे तो एम एस धोनी ने उन्हें सलाह दी थी।  

हुआ ये कि टाइटंस के खिलाफ मंगलवार को रिज्वी ने 6 गेंद पर 14 रन बनाए, तो इसी पर उन्होंने एक वीडियो में कहा कि, धोनी भैया ने मुझे  उसी तरह खेलने को कहा जैसे मैं आम तौर खेलता हूं।  उन्होंने आगे कहा कि इसमें कुछ भी अलग नहीं है। कौशल समान है। औऱ यह सिर्फ मानसिकता से जुड़ा है। कभी दबाव मत लो या नर्वस मत हो और स्थिति के  अनुसार खेलो।