पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने अपनी आईपीएल टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए उन्हें मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन कप्तान बताया। मध्य प्रदेश के बल्लेबाज ने कहा, "मैंने दूसरों से जो भी बात की और देखा, उससे पता चलता है कि मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में उनसे बेहतर कोई कप्तान नहीं है। वो हमें खेलने की छूट देते हैं, वो सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करते हैं। कोई भी ये नहीं कहेगा कि श्रेयस का रवैया खराब है।"
उन्होंने आगे कहा, "श्रेयस इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने हमसे कहा है कि अगर किसी के पास खेल के दौरान कोई सुझाव है, तो वो आकर उन्हें बता सकते हैं। अगर उन्हें लगता है कि ये सही सलाह है, तो वो इसे मानेंगे।"
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने हालिया सीजन में 2014 के बाद पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल मुकाबले में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा।