Breaking News

PM मोदी अगस्त में यूक्रेन दौरे पर हो सकते हैं रवाना     |   हरियाणाः AAP की ओर से सुनीता केजरीवाल शुरू करेंगी चुनाव प्रचार     |   PM मोदी की अगुवाई में नीति आयोग की बैठक आज, 'विकसित भारत@2047' पर होगा फोकस     |   नवी मुंबई: 3 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका     |   जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन जवान जख्मी     |  

युजवेंद्र चहल IPL में बना सकते हैं दोहरा शतक

युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। आईपीएल में 2024 में चहल एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। आज (13 अप्रैल, शनिवार) सीज़न का 27वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। मुल्लांपुर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में राजस्थान के स्पिनर एक ऐतिहासिक कारनामे को अंजाम दे सकते हैं। 

दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में चहल विकेट चटकाने का दोहरा शतक पूरा कर सकते हैं। अब तक आईपीएल में चहल 197 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में अगर पंजाब के खिलाफ चहल तीन विकेट झटक लेते हैं, तो वह आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन जाएंगे। चहल टूर्नामेंट में अब तक कई फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा रह चुके हैं।