युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। आईपीएल में 2024 में चहल एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। आज (13 अप्रैल, शनिवार) सीज़न का 27वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। मुल्लांपुर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में राजस्थान के स्पिनर एक ऐतिहासिक कारनामे को अंजाम दे सकते हैं।
दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में चहल विकेट चटकाने का दोहरा शतक पूरा कर सकते हैं। अब तक आईपीएल में चहल 197 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में अगर पंजाब के खिलाफ चहल तीन विकेट झटक लेते हैं, तो वह आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन जाएंगे। चहल टूर्नामेंट में अब तक कई फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा रह चुके हैं।