Breaking News

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान में डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस आगे निकले     |   अमेरिका: रुझानों में ट्रम्प को 9 राज्यों में बढ़त, 5 राज्यों में कमला आगे     |   US राष्ट्रपति चुनाव: टेक्सास और ओहायो में ट्रंप ने हासिल की जीत     |   US राष्ट्रपति चुनाव: टेक्सास सहित 16 स्टेट में ट्रंप की जीत, कमला हैरिस ने न्यूयॉर्क पर किया कब्जा     |   बिहार: पटना में आज 12 बजे राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार     |  

टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह की टीम इंडिया फेवरेट, बोले- वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के भी चांस

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने रविवार को टीम इंडिया को न्यूयॉर्क में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के लिए फेवरेट टीमों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि ये शानदार पल होगा और भारत को आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए काफी समय हो गया है। इसलिए उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि कौन सी टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, तो उन्होंने कहा कि पता नहीं लेकिन भारत, शायद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर होंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम नहीं।

टी-20 विश्व कप दो जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। न्यूयॉर्क में नए बने नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत का पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड के साथ होगा। इसके बाद, भारत नौ जून को पाकिस्तान से भिड़ेगा। भारत ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

गत विजेता इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका भी मजबूत टीम नजर आ रही हैं। दक्षिण अफ्रीका हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक और कैगिसो रबाडा जैसे मैच विजेता खिलाड़ियों की मौजूदगी में वे चोकर्स का टैग हटाने की पूरी कोशिश करेंगे।

यह टी 20 वर्ल्ड कप आधिकारिक तौर पर क्रिकेट वर्ल्ड में अमेरिका में अमेरिका की एंट्री का मौका है। 29 दिनों में खेले जाने वाले 55 मैचों में से 16 की मेजबानी अमेरिका करेगा। बाकी 39 मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। इनमें सुपर 8 स्टेज, सेमीफाइनल और 29 जून को होने वाला फाइनल भी शामिल है।