Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

'आपने हमें गौरवान्वित महसूस कराया', इन फिल्मी सितारों ने महिला क्रिकेट टीम को दी जीत की बधाई

ICC WWC 2025: बॉलीवुड अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान, काजोल समेत अलग-अलग हस्तियों ने आईसीसी विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी। भारतीय टीम ने रविवार को नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार आईसीसी विश्व कप अपने नाम किया।

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, "जीत गए... भारतीय महिला क्रिकेट टीम... विश्व चैंपियन! आप सभी ने हमें बहुत गौरवान्वित महसूस कराया। बधाई, बधाई, बधाई।" करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर टीम को बधाई देते हुए लिखा, "अब भी खुशी के आंसू छलक रहे हैं।"

वहीं, काजोल ने भी इंस्टाग्राम पर कहा कि उन्हें टीम पर गर्व है। उन्होंने लिखा, "हमारी 'वीमेन इन ब्लू' (नीली जर्सी वाली महिला टीम) पर गर्व है।" अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा ये जीत एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, "वाह चैंपियंस! ये सचमुच एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।"

वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमारी टीम इंडिया को चैंपियन बनने पर बधाई।" विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "वर्ल्ड चैंपियंस। क्या खेल दिखाया।" इसके अलावा कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर, रश्मिका मंदाना, शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, पूजा हेगड़े और वरुण धवन ने भी टीम को बधाई दी।