Breaking News

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी     |   दिल्ली में 9 जुलाई के भारत बंद का कोई असर नहीं होगा- CTI चेयरमेन बृजेश गोयल     |   लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची अपडेशन जरूरी है- CEC ज्ञानेश कुमार     |   दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के सभी जिलों में लागू होगा नियम     |   चिली के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बोले- दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हो रही     |  

यशस्वी जायसवाल के निशाने पर सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड, 97 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास

भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेज 2,000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बनने के कगार पर हैं। मुंबई का यह बल्लेबाज अब तक खेले गए 20 टेस्ट मैचों में 1903 रन बनाने वाले जायसवाल के पास अगर कम से कम 97 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह सुनील गावस्कर के 49 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज गावस्कर ने अपने 23वें टेस्ट में खेल के पांच दिवसीय प्रारूप में 2,000 रन का आंकड़ा पार किया था, जो उन्होंने सात से 12 अप्रैल 1976 तक पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। गौतम गंभीर 24 टेस्ट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं जबकि राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए अपने 25वें टेस्ट में 2000 रन पूरे किए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में अपना 21वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे जायसवाल का लक्ष्य अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना और क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना होगा।