Breaking News

PM मोदी अगस्त में यूक्रेन दौरे पर हो सकते हैं रवाना     |   हरियाणाः AAP की ओर से सुनीता केजरीवाल शुरू करेंगी चुनाव प्रचार     |   PM मोदी की अगुवाई में नीति आयोग की बैठक आज, 'विकसित भारत@2047' पर होगा फोकस     |   नवी मुंबई: 3 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका     |   जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन जवान जख्मी     |  

यश ठाकुर बने सातवें ऐसे गेंदबाज

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2024 में शानदार खेला का मुजायरा पेश कर रही है, लेकिन उनकी टीम से गेंदबाज काफी  उभर कर आ रहे हैं, चाहे वह मयंक यादव हों या यश ठाकुर। आईपीएल में गुजराते के खिलाफ यश ने 5 विकेट लेकर एक खास फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, वह सातवें  भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज बने, जिन्होंने  आईपीएल में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। जानते हैं सभी के नाम...

आईपीएल 2018 में भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज अंकित राजपूत ने 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किया था। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती, उमरान मलिक और आकाश मधवाल ने भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज के तौर पर आईपीएल मैचों में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस तरह इस लिस्ट में यश ठाकुर सातवां नाम हैं। इसी की साथ यश के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के दरवाजे भी खुलते हैं।