Breaking News

जम्मू कश्मीर: बीजेपी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे तीन बागी नेताओं को पार्टी से निकाला     |   जम्मू कश्मीर में शाम 6 बजे तक 58.85 फीसदी वोटिंग     |   भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला     |   जम्मू कश्मीर में शाम 5 बजे तक 58.19 फीसदी मतदान     |   सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा     |  

यश ठाकुर बने सातवें ऐसे गेंदबाज

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2024 में शानदार खेला का मुजायरा पेश कर रही है, लेकिन उनकी टीम से गेंदबाज काफी  उभर कर आ रहे हैं, चाहे वह मयंक यादव हों या यश ठाकुर। आईपीएल में गुजराते के खिलाफ यश ने 5 विकेट लेकर एक खास फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, वह सातवें  भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज बने, जिन्होंने  आईपीएल में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। जानते हैं सभी के नाम...

आईपीएल 2018 में भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज अंकित राजपूत ने 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किया था। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती, उमरान मलिक और आकाश मधवाल ने भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज के तौर पर आईपीएल मैचों में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस तरह इस लिस्ट में यश ठाकुर सातवां नाम हैं। इसी की साथ यश के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के दरवाजे भी खुलते हैं।