Breaking News

विशाखापत्तनम फेक करेंसी केस: NIA कोर्ट ने 3 को कठोर कारावास की सजा सुनाई     |   विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |  

यश ठाकुर बने सातवें ऐसे गेंदबाज

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2024 में शानदार खेला का मुजायरा पेश कर रही है, लेकिन उनकी टीम से गेंदबाज काफी  उभर कर आ रहे हैं, चाहे वह मयंक यादव हों या यश ठाकुर। आईपीएल में गुजराते के खिलाफ यश ने 5 विकेट लेकर एक खास फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, वह सातवें  भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज बने, जिन्होंने  आईपीएल में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। जानते हैं सभी के नाम...

आईपीएल 2018 में भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज अंकित राजपूत ने 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किया था। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती, उमरान मलिक और आकाश मधवाल ने भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज के तौर पर आईपीएल मैचों में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस तरह इस लिस्ट में यश ठाकुर सातवां नाम हैं। इसी की साथ यश के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के दरवाजे भी खुलते हैं।