Breaking News

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी     |   दिल्ली में 9 जुलाई के भारत बंद का कोई असर नहीं होगा- CTI चेयरमेन बृजेश गोयल     |   लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची अपडेशन जरूरी है- CEC ज्ञानेश कुमार     |   दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के सभी जिलों में लागू होगा नियम     |   चिली के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बोले- दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हो रही     |  

गलत दोस्त चुन लिए... ऋषभ पंत ने किया सपोर्ट, टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ का छलका दर्द

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने स्वीकार किया है कि जीवन में "गलत दोस्त" बनाने से उनके क्रिकेट पर असर पड़ा है क्योंकि वो इसकी वजह से अपने जीवन में भटक गए थे। 25 साल के बल्लेबाज ने अपने करियर के कठिन दौर में उनका साथ देने वाले साथियों के बारे में पूछे जाने पर ऋषभ पंत का नाम लिया। कभी भारतीय क्रिकेट टीम के चहेते और सचिन तेंदुलकर के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ ने पिछले कुछ सालों में कई उतार-चढ़ाव देखे। 

पृथ्वी शॉ जुलाई 2021 से भारत के लिए नहीं खेले हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी में भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। उनका ये बुरा वक्त यहीं नहीं रुका। पृथ्वी शॉ को मुंबई ने रणजी ट्रॉफी टीम से भी बाहर कर दिया। 

एक डिजिटल स्पोर्ट्स पोर्टल के साथ इंटरव्यू में पृथ्वी शॉ ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने कम उम्र में कुछ "गलत निर्णय" लेकर अपना करियर खराब कर लिया। उन्होंने बताया कि उनके दादा के निधन ने भी उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया। 

पृथ्वी ने कहा कि उन्होंने मूल बातों पर वापस जाने और अतीत की तरह कड़ी मेहनत करने का फैसला किया है, ताकि वो अपने करियर को फिर से पटरी पर ला सकें। इस बीच, पृथ्वी शॉ को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से एनओसी दी गई है, क्योंकि वो नए सिरे से शुरुआत करने की उम्मीद में अपनी घरेलू टीम को बदलना चाहते हैं।