Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

World Cup: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, पहली बार जीता महिला विश्व कप का खिताब

भारत की महिला टीम इतिहास रच दिया है, टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में द. अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट लेकर मैच पलट दिया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ट की 101 रन की पारी बेकार गई।

 52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत का पहला वनडे विश्व कप का खिताब है। पहला महिला वनडे विश्व कप 1973 में खेला गया था। इस बार मुकाबले का दांव सिर्फ ट्रॉफी तक सीमित नहीं रही, जीत के साथ भारत पर पैसों की बारिश भी हुई है। करीब 25 साल बाद महिला विश्व कप को नया चैंपियन मिला है।

भारतीय महिला टीम पहली विश्व चैंपियन बनी है।  इस बार की चैंपियन टीम भारतीय टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 39.55 करोड़ रुपये दिए गए। यह इनामी राशि पिछले संस्करण यानी 2022 में हुए महिला वनडे विश्व कप की तुलना में चार गुना ज्यादा है।

कप्तान हरमनप्रीत कौर विश्व कप जीतने वाली अब दुनिया की सबसे सीनियर कप्तान बन चुकी हैं। वहीं खिताबी मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनी शेफाली वर्मा- ऐसा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं।  उन्होंने फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 87 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट भी झटके।

टीम की जीत पर हेड कोच अमोल मजूमदार ने कहा, 'मैं बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं। यह अभी तक समझ में भी नहीं आ रहा कि हमने क्या हासिल किया है। लड़कियों ने अविश्वसनीय मेहनत की है और यह जीत पूरी तरह उन्हीं की है। वे हर उस चीज की हकदार हैं जो यहां से आगे बढ़ेगी क्योंकि उन्होंने बहुत मेहनत की है। मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, हर भारतीय को गर्व है। 

वहीं लगातार तीन मुकाबले हारने पर उन्होंने कहा कि उन हार को हमने हार नहीं माना, बस सोचा कि हम मैच खत्म नहीं कर पाए। ज्यादातर मुकाबलों में हमारा प्रदर्शन शानदार था, इसलिए हमने उन्हें हार के रूप में नहीं देखा। हमें पता था कि हम अब भी टूर्नामेंट में जिंदा हैं- और देखिए, आज हम विश्व चैंपियन हैं।'

भारत की पारी
भारत ने 50 ओवर के खेल के बाद सात विकेट गंवाकर 298 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा था। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।  भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 58 रन और शेफाली ने 87 रन की पारी खेली। 

इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए। वहीं, ऋचा घोष ने 24 गेंद में 34 रन की तूफानी पारी खेली।  जेमिमा रॉड्रिग्स 24 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, अमनजोत कौर ने 12 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने तीन विकेट लिए। वहीं, मलाबा, डी क्लर्क और क्लो ट्रायोन को एक-एक विकेट मिला।