Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, ये खिलाड़ी बढ़ाएंगे चयनकर्ताओं की मुश्किलें

Delhi: इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हैरान करने वाले नामों के शामिल होने की उम्मीद कम है। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में ऋषभ पंत की दावेदारी सबसे मजबूत दिख रही है। 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके पंत की आईपीएल मुकाबलों से क्रिकेट के मैदान पर वापसी दमदार दिख रही है। भयानक कार हादसे की वजह से 16 महीने से क्रिकेट से दूर ऋषभ पंत अब भारतीय टीम में वापसी के लिए कतार में हैं।

मौजूदा आईपीएल मुकाबलों में उनके प्रदर्शन ने बाकी दावेदारी के मुकाबले उनकी पोजीशन को मजबूत किया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट और थिंक-टैंक को भरोसा है कि ऋषभ अब इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए तैयार हो चुके हैं। पंत के घुटने की सर्जरी हुई थी। उन्होंने आईपीएल मुकाबलों में अपने परफॉर्मेंस से अहसास कराया है कि वे मैच में बैटिंग के साथ-साथ विकेट कीपिंग के लिए भी पूरी तरह फिट हैं।

दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक 5 पारियों में 153 रन बनाए हैं। हालांकि वे मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। उनकी नाकामी से  ज्यादा चिंता की बात नहीं है क्योंकि वे उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनका बल्ला लीग में जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से बोल रहा है। लीग में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन अमेरिका और वेस्टइंडीज जाने वाली फ्लाइट में उनकी सीट पक्की कर सकता है।

हालांकि टीम इंडिया में पंत की दावेदारी को संजू सैमसन, केएल राहुल, ईशान किशन और जितेश शर्मा से टक्कर मिली है। इन चेहरों में से किसी को टीम इंडिया में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जगह मिल सकती है। वर्ल्ड टी20 के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन मई के पहले हफ्ते में होने की उम्मीद है।