Breaking News

इजरायल पर आज हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे     |   यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित     |   कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया     |   पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब     |   वर्ली श्मशान पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार     |  

IPL 2024 में हार की हैट्रिक वाली कौन-सी हैं टीमें, जानें...

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की चर्चा काफी हुई, तो वहीं इस टूर्नामेंट में लगातार तीन हार झेलने वाली कौन सी टीम हैं जान  लेते हैं। बता दें कि इस वक्त अंकतालिका में टॉप पर अजेय रहने वाली राजस्थान  रॉयल्स की टीम है। इस बार के आईपीएल अबतक 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं। हार के हैट्रिक वाली टीम कुछ इस प्रकार हैं। 

इस आईपीएल सीजन में लगातार तीन मैच हारने वाली टीमों में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने तीन हार के बाद जीत का खाता खोला। बैंगलोर की बात करें तो पहली हार के बाद जीत दर्ज कर वापसी करने के बाद लगातार तीन मुकाबले यह टीम हार चुकी है। अंक तालिका में मुंबई आठवें और आरसीबी 9वें नंबर है। 10वें स्थान पर ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स की टीम है।