Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

T20 WC: ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराया, स्टोइनिस का ऑलराउंड प्रदर्शन

AUS vs OMAN: टी20 वर्ल्ड कप के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर 164 रन का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में ओमान 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस और डेविड वार्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली। वार्नर ने 51 गेंदों में 56 रन बनाए और मार्कस स्टोइनिस ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 67 रन बनाए। इसके साथ ही स्टोइनिस ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन पर प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

ओमान की तरफ से सबसे ज्यादा अयान खान ने 30 गेंदों में 36 रन बनाए। वहीं, मेहरान ने 27 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। नामीबिया के खिलाफ सुपर ओवर में अपना पहला विश्व कप मैच हारने के बाद ओमान की ये लगातार दूसरी हार है।