Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

WTC 2025 फाइनल की तारीखों का हुआ एलान, इस दिन होगा फाइनल मुकाबला

आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मैच की तारीख का एलान कर दिया है. फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में 11-15 जून को खेला जाएगा. जरूरत पड़ने की स्थिति में 16 जून को रिजर्व डे रखा गया है. यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास का तीसरा फाइनल मुकाबला होगा और लॉर्ड्स 11 जून 2025 से वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप फाइनल के तीसरे सीजन की मेजबानी करेगा। WTC का पहला फाइनल साल 2021 में साउथेम्पटन में खेला गया था, वहीं दूसरा फाइनल मुकाबला 2023 में द ओवल मैदान में हुआ था.

2021 और 2023 में अब तक क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब अपने नाम किया है. दोनों बार फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बहुत थोड़े समय में क्रिकेट जगत के सबसे रोमांचक इवेंट्स में से एक बन चुका है. इसलिए हमें 2025 के फाइनल की तारीख का एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है.