Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

विराट कोहली को लेकर सब बकवास: फिंच

भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर आई रिपोर्ट पर सभी वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज चौंक रहे हैं, बता दें कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह आने वाले टी20 वर्ल्डकप में नहीं खेलेंगे। इसी पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को लेकर विश्व कप के लिए चर्चा क्यों हो रही है। 

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि जब आईसीसी का इवेंट आ रहा है तो लोग विराट कोहली के बारे में क्यों बात कर रहे हैं। अगर यह तय नहीं है कि विराट कोहली को टीम में जगह मिलेगी या नहीं, तो यह सब  बकवास है, मैंने कई बार यह सुना है, यह सच में फालतू की बात है। वह अब भी व्हाइट बॉल क्रिकेट में महान प्लेयर्स में से एक हैं।"