Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

Virat Kohli: दोबारा RCB के कप्तान बने विराट कोहली

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengalur) ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. उसी समय अफवाहें उड़ने लगी थीं कि विराट दोबारा बेंगलुरु टीम की कप्तानी करना चाहते हैं. इस बीच कोहली के दोस्त और RCB में उनके टीम मेंबर रह चुके एबी डीविलियर्स ने कहा है कि स्क्वाड को देखते हुए IPL 2025 में आरसीबी की कप्तानी विराट ही करते हुए नजर आ सकते हैं.

हालांकि अभी इसपर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. विराट कोहली ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले ही RCB की कप्तानी छोड़ने कि पुष्टि कर दी थी. ऐसे में फाफ डु प्लेसिस टीम के नए कप्तान बनकर उभरे, जो आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखेंगे.

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 143 मैचों में RCB की कप्तानी की, जिनमें से टीम 66 मौकों पर विजयी रही. वो 100 से अधिक मैचों में बेंगलुरु टीम की कप्तानी करने वाले अब तक अकेले खिलाड़ी हैं. RCB के कप्तान के रूप में उनका जीत प्रतिशत 46.15 है.