कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लार के इस्तेमाल करने की इजाजत देने पर कहा कि इसका कुछ खास असर नहीं पड़ेगा।
केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच से पहले वरुण ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि लार के संबंध में इससे बहुत ज्यादा फर्क पड़ने वाला है।" उनका मानना है कि मैच की दूसरी पारी में नई गेंद की आवश्यकता वाला नया नियम ज्यादा फायदेमंद हो सकता है, खासकर स्पिनरों के लिए।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के ज्यादातर कप्तानों की सहमति के बाद आगामी चरण में गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटा दिया है। इससे ये कोविड-19 महामारी के बाद लार के इस्तेमाल को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है।
लार के इस्तेमाल से कुछ खास असर नहीं पड़ेगा: स्पिनर वरुण चक्रवर्ती
You may also like

मनु भाकर और कुसाले 'म्यूनिख विश्व कप' के लिए भारतीय टीम में शामिल, आठ जून से होगा शुरू.

भारत ने महिला त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को हराया.

सूर्यकुमार,अय्यर, रहाणे सहित आठ खिलाड़ी टी20 मुंबई लीग के आइकन खिलाड़ी बने.

Bihar: सीएम नीतीश ने वैभव सूर्यवंशी की सराहना की, 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने का किया ऐलान.
