Breaking News

इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया विमान हादसा: अब तक अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 270 शव लाए गए     |   'एयरपोर्ट से 2 किमी दूर पर हुआ हादसा', अहमदाबाद में फ्लाइट क्रैश पर नागरिक उड्डयन मंत्री की प्रेस वार्ता     |  

वैभव सूर्यवंशी से लेकर आयुष म्हात्रे तक, IPL 2025 में इन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन से मचाई धूम

आईपीएल 2025 सीज़न वास्तव में अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाजों का रहा। दमदार बल्लेबाजों ने मिलकर अनुभवी भारतीय और विदेशी बल्लेबाजों को पछाड़ दिया। आईपीएल में इस नए दौर की शुरुआत पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने की। उन्होंने दुनिया के एक बेहतरीन गेंदबाज की आखिरी चार गेंदों पर 22 रन जोड़कर अपनी काबलियत दिखाई। ये इन उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के मैदान पर बेखौफ रवैये की मिसाल है।

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य का डेब्यू सीजन शानदार रहा। उन्होंने 179.24 की स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए। ये किसी भी अनकैप्ड भारतीय द्वारा अपने पहले आईपीएल सीजन में बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंदों में बनाए उनके धमाकेदार शतक ने सभी का ध्यान खींचा।

राजस्थान रॉयल्स ने वंडर ब्वॉय वैभव सूर्यवंशी को पेश किया। वे महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में खेलने और शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में उनका शतक आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक रहा।

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे का दमदार अंदाज भी दुनिया ने देखा। उन्होंने 188.97 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से सिर्फ सात मैचों में 240 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए खेली गई 94 रन की पारी भी शामिल है।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए विप्रज निगम ने अपनी ऑलराउंड काबिलियत की मिसाल पेश की। आईपीएल 2025 में उन्होंने 203.92 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए और नौ विकेट चटकाए। डेब्यू मैच में 15 गेंदों पर 39 रन और केकेआर के खिलाफ 19 गेंदों पर 38 रन बनाकर उन्होंने अपने शानदार खेल की झलक दिखलाई।

पंजाब किंग्स, उभरते हुए सितारों का पावरहाउस साबित हुआ। प्रियांश आर्य और शशांक सिंह के अलावा प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढेरा और नमन धीर जैसे खिलाड़ी आईपीएल 2025 सीज़न में लगातार चमकते रहे।