Breaking News

दिल्ली की CM आतिशी आज नामांकन नहीं करेंगी, मकर संक्रांति के दिन भरेंगी पर्चा     |   अवैध बांग्लादेशियों से जुड़ा मामला: ATS की जांच में शामिल हुए AAP विधायक महेंद्र गोयल     |   चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान     |   नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |  

दो-तीन हिट खेल बदल सकते हैं, RR पर रोमांचक जीत के बाद बोले राहुल तेवतिया

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स पर गुजरात टाइटन्स की नाटकीय जीत के बाद ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने मैच के बाद कहा कि अंतिम ओवरों के दौरान दो या तीन बड़े हिट खेल को बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आखिरी के तीन ओवरों में 40 से ज्यादा रनों की जरूरत के बावजूद, टीम ने संयम नहीं खोया।

राहुल तेवतिया ने कप्तान शुभमन गिल की सराहना की और कहा कि उनमें काफी प्रतिभा है और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली। 

मैच में दोनों टीमों की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन और रियान पराग ने शाानदार पारी खेली। वहीं जीटी की तरफ से शुभमन गिल ने जहां 72 रन की कप्तानी खेली, तो आखिरी ओवरों में तेवतिया ने 22 और राशिद खान ने 24 रन की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।