Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

दो-तीन हिट खेल बदल सकते हैं, RR पर रोमांचक जीत के बाद बोले राहुल तेवतिया

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स पर गुजरात टाइटन्स की नाटकीय जीत के बाद ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने मैच के बाद कहा कि अंतिम ओवरों के दौरान दो या तीन बड़े हिट खेल को बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आखिरी के तीन ओवरों में 40 से ज्यादा रनों की जरूरत के बावजूद, टीम ने संयम नहीं खोया।

राहुल तेवतिया ने कप्तान शुभमन गिल की सराहना की और कहा कि उनमें काफी प्रतिभा है और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली। 

मैच में दोनों टीमों की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन और रियान पराग ने शाानदार पारी खेली। वहीं जीटी की तरफ से शुभमन गिल ने जहां 72 रन की कप्तानी खेली, तो आखिरी ओवरों में तेवतिया ने 22 और राशिद खान ने 24 रन की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।