Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

दो-तीन हिट खेल बदल सकते हैं, RR पर रोमांचक जीत के बाद बोले राहुल तेवतिया

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स पर गुजरात टाइटन्स की नाटकीय जीत के बाद ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने मैच के बाद कहा कि अंतिम ओवरों के दौरान दो या तीन बड़े हिट खेल को बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आखिरी के तीन ओवरों में 40 से ज्यादा रनों की जरूरत के बावजूद, टीम ने संयम नहीं खोया।

राहुल तेवतिया ने कप्तान शुभमन गिल की सराहना की और कहा कि उनमें काफी प्रतिभा है और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली। 

मैच में दोनों टीमों की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन और रियान पराग ने शाानदार पारी खेली। वहीं जीटी की तरफ से शुभमन गिल ने जहां 72 रन की कप्तानी खेली, तो आखिरी ओवरों में तेवतिया ने 22 और राशिद खान ने 24 रन की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।