Breaking News

महाकुंभ में आज 1.26 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी     |   कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक- सूत्र     |   दिल्ली LG से मिलने पहुंचे BJP नेता तरुण चुघ, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा     |   नीतीश कुमार दिल्ली सीएम की शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे, 'प्रगति यात्रा' को बताया वजह     |   ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं चूकतीं- अमित मालवीय     |  

मास्टर-ब्लास्टर की मैदान पर वापसी, IMG में भारतीय टीम की करेंगे अगुवाई

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग ने मंगलवार को आगामी लीग के कार्यक्रम और तारीखों और हिस्सा लेने वाले छह देशों के कप्तानों के नामों का ऐलान किया। लीग का पहला एडिशन इस साल 17 नवंबर से आठ दिसंबर तक खेला जाएगा। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारतीय टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर करेंगे। वहीं वेस्टइंडीज की कमान ब्रायन लारा, श्रीलंका की कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया की शेन वॉटसन, इंग्लैंड की इयोन मोर्गन और दक्षिण अफ्रीका की जैक्स कैलिस के हाथों में होगी।

नवी मुंबई में डी.वाई. पाटिल स्टेडियम ओपनिंग लेग की मेजबानी करेगा। इसके बाद लखनऊ (भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (बीआरएसएबीवी) इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर) आठ दिसंबर को फाइनल की मेजबानी करेगा। नवी मुंबई में डी.वाई. पाटिल स्टेडियम चार मैचों के पहले चरण की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच रोमांचक मुकाबले से होगी, जिसमें सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा आमने-सामने होंगे।

दूसरे मैच में शेन वॉटसन की ऑस्ट्रेलिया का सामना जैक्स कैलिस की दक्षिण अफ्रीका से होगा, उसके बाद श्रीलंका और इयोन मोर्गन की इंग्लैंड के बीच एक और मुकाबला होगा। ब्रायन लारा और उनकी वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए मैदान पर लौटेगी। इसके बाद 21 नवंबर को लखनऊ (भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (बीआरएसएबीवी) इकाना क्रिकेट स्टेडियम) में मुकाबला होगा, जहां भारत दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा। लखनऊ में छह मैच होंगे। 

इसके बाद लीग रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर) में शिफ्ट हो जाएगी, जहां भारत 28 नवंबर को इंग्लैंड से भिड़ेगा। रायपुर में कुल आठ मैच होंगे, जिसमें सेमीफाइनल और फिर आठ दिसंबर को फाइनल शामिल है, जिसमें इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले चैंपियन का ताज पहनाया जाएगा।