Breaking News

विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |   ईरान में भूकंप के तेज झटके, परमाणु केंद्रों वाले इलाके में कांपी धरती     |  

T20 WC Semi final: सेमीफाइनल में फिर होगी भारत और इंग्लैंड की भिडंत?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 धीरे-धीरे सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के रूप में दो सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुकी हैं. दोनों सेमीफाइनलिस्ट ग्रुप-2 से सामने आई हैं. अभी ग्रुप-1 से किसी भी टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वलीफाई नहीं किया है.

आज यानी 24 जून को ग्रुप-1 की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जो भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. अगर यह मैच बारिश में धुला तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में तो पहुंच जाएगी, लेकिन वहां उनके सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है. 

दरअसल, अगर आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो फिर सेमीफाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड के खिलाफ होगी. इंग्लैंड ने 2022 के टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल भारतीय फैंस के मन में सवाल और चिंताएं ज़रूर पैदा करेगा.