Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

T20 WC Semi final: सेमीफाइनल में फिर होगी भारत और इंग्लैंड की भिडंत?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 धीरे-धीरे सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के रूप में दो सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुकी हैं. दोनों सेमीफाइनलिस्ट ग्रुप-2 से सामने आई हैं. अभी ग्रुप-1 से किसी भी टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वलीफाई नहीं किया है.

आज यानी 24 जून को ग्रुप-1 की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जो भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. अगर यह मैच बारिश में धुला तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में तो पहुंच जाएगी, लेकिन वहां उनके सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है. 

दरअसल, अगर आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो फिर सेमीफाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड के खिलाफ होगी. इंग्लैंड ने 2022 के टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल भारतीय फैंस के मन में सवाल और चिंताएं ज़रूर पैदा करेगा.