Breaking News

नोटबंदी BJP का सबसे बड़ा घोटाला है: अखिलेश यादव     |   पीएम मोदी पर हमला कर बोले ओवैसी- 10 साल से हम सेफ नहीं हैं     |   झारखंड: CM हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी     |   फिरोजाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस का एक्सीडेंट होने से 5 लोगों की मौत, कई घायल     |   दिल्ली की हवा फिर से हुई खराब, कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर     |  

टी20 विश्व कप जीत अब भी सभी यादों में बेस्ट, MS Dhoni ने बताया जीवन का यादगार पल

पूर्व भारतीय विश्व कप विजेता कप्तान एम. एस. धोनी ने 2007 टी20 विश्व कप जीतने की टीम की अविश्वसनीय यात्रा के बारे में खुलकर बात की और इसे "स्पेशल पल" बताया। उन्होंने ये भी कहा कि ये उस साल की शुरुआत में वनडे विश्व कप के दिल टूटने की भरपाई कर दी थी।

धोनी ने कहा "जब हमने 2007 टी20 विश्व कप जीता, तो ये बहुत खास था, क्योंकि उसी साल वेस्टइंडीज में वनडे विश्व कप में हमें वास्तव में कठिन समय का सामना करना पड़ा था। हम इससे बाहर आ रहे थे और उसके बाद स्वागत अद्भुत था। ये वास्तव में यादगार था" 

धोनी गोवा में आयोजित रिगी प्रभाव कार्यक्रम में बताया कि 2011 विश्व कप जीत भी बहुत शानदार दिनों में शुमार रहे हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि उनके करियर में कई बेहतरीन क्रिकेट पल रहे हैं, जिनमें से किसी एक को चुनना मुश्किल है।

उन्होंने कहा, "2011 का विश्व कप जीतना एक बहुत ही यादगार दिन था, इसमें अंतर करना मुश्किल है क्योंकि हमने एक टीम और खिलाड़ी के रूप में कई बेहतरीन क्रिकेट पल देखे हैं।" धोनी अब केवल आईपीएल में खेलते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें ढाई महीने आईपीएल खेलने के लिए अपने शरीर को नौ महीने तक फिट रखने की जरूरत होती है।