Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

सूर्यकुमार यादव बने ICC Men’s T20I Cricketer of the Year

अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को 'आईसीसी मेंस टी20 आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर' (ICC Men’s T20I Cricketer of the Year) का खिताब दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के सूर्यकुमार यादव लंबे वक़्त से आईसीसी रैंकिंग में अव्वल नंबर बने हुए हैं. सूर्या के अलावा आईसीसी ने कई और भारतीय खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड्स दिए हैं. 

सूर्या को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा 'टी20 आई टीम ऑफ द ईयर का कैप' भी मिला. तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को भी 'टी20 आई टीम ऑफ द ईयर' का कैप का दिया गया. इसके अलावा भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कैप' दिया गया. जडेजा को यह कैप टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया.