अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को 'आईसीसी मेंस टी20 आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर' (ICC Men’s T20I Cricketer of the Year) का खिताब दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के सूर्यकुमार यादव लंबे वक़्त से आईसीसी रैंकिंग में अव्वल नंबर बने हुए हैं. सूर्या के अलावा आईसीसी ने कई और भारतीय खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड्स दिए हैं.
सूर्या को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा 'टी20 आई टीम ऑफ द ईयर का कैप' भी मिला. तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को भी 'टी20 आई टीम ऑफ द ईयर' का कैप का दिया गया. इसके अलावा भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कैप' दिया गया. जडेजा को यह कैप टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया.