Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

टेस्ट टीम में चुने जाने पर उत्साह से भरे साई सुदर्शन, कहा- अविश्वसीनय

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने शनिवार को इस मौके को ‘अविश्वसनीय’ करार देते हुए कहा कि यह तो महज शुरूआत है और उनकी ‘कहानी में अभी बहुत कुछ बाकी’ है। सुदर्शन को घरेलू क्रिकेट, मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन और उनकी तकनीक निपुर्णता के आधार पर भारतीय टीम में जगह दी गई। उनकी तकनीकी समझ इंग्लैंड में मददगार साबित हो सकती है। 

टीम में चयन की खबर मिलने पर सुदर्शन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के लिए देश के लिए खेलना ही बहुत बड़े सम्मान की बात है। यह बहुत शानदार, विशेष और अविश्वसनीय अहसास है। कोई भी खिलाड़ी जो क्रिकेट खेलना शुरू करता है, वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है जो उसका अंतिम लक्ष्य होता है।" 

सुदर्शन ने इस मुकाम तक पहुंचने में अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के योगदान को याद करते हुए कहा, "मुझे पता है कि मेरे माता-पिता आज खुश होंगे। मैंने अपने माता-पिता और भाई के साथ ‘फेसटाइम’ पर बात की। मैं इसके लिए बहुत खुश हूं। कुछ पारिवारिक मित्रों और करीबी दोस्तों से भी बात की, वे बहुत खुश थे और मैं उनके चेहरों पर यह देख सकता था।" 

उन्होंने कहा, ‘‘यह तो महज शुरूआत है। मुझे लगता है कि कहानी में और भी बहुत कुछ जोड़ना बाकी है।" तमिलनाडु के बाएं हाथ का ये खिलाड़ी गुजरात टाइटंस में अपने कप्तान शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाने से भी काफी खुश है जिनके साथ उन्होंने कुछ आयु वर्ग का क्रिकेट खेला है। 

उन्होंने कहा, "मैं गिल के साथ क्रिकेट में आगे बढ़ने के दिनों का हिस्सा रहा हूं। मैंने पिछले चार वर्षों में उन्हें खेलते देखा है। इतना प्रतिभाशाली बल्लेबाज, इतना कुशल बल्लेबाज, कोई भी देख सकता है।" सुदर्शन ने गुजरात की टीम में अपने सलामी जोड़ीदार के बारे में कहा, "वह निश्चित रूप से देश को गौरवान्वित करेगा और देश के लिए महान चीजें करेगा। मैं खुश हूं कि अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला उनकी अगुआई में खेलूंगा।" 

सुदर्शन इस समय मौजूदा आईपीएल में 638 रन के साथ सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं और वह गिल से दो रन आगे हैं।