भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली के बल्लेबाजी करने के अंदाज में थोड़े से बदलाव की वजह से उनको ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण को बेअसर करने और अपनी पुरानी फॉर्म हासिल करने में मदद मिली।
हाल के महीनों में कोहली बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। टर्निंग ट्रैक पर स्पिन के खिलाफ उनके संघर्ष ने टीम में उनके स्थान को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। पर्थ में पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद कोहली ने एक बार फिर अपने विरोधियों को चुप करा दिया है।
टेस्ट शतक के साथ कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी रैंकिंग सुधारी है। 30वें टेस्ट शतक के बाद नौ स्थानों के सुधार के साथ अब कोहली टेस्ट रैंकिंग में 13वें स्थान पर आ गए हैं।