Breaking News

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर     |   JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, NDA से अलग होने का जारी किया था लेटर     |   खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टरों ने किसान नेता डल्लेवाल के पास ड्यूटी करने से मना किया     |   UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |  

BGT: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को दी नसीहत, पारी की शुरुआत में कवर ड्राइव खेलने से बचें

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने  विराट कोहली से पारी की शुरुआत में कवर ड्राइव खेलने से बचने को कहा है। गावस्कर ने ये भी कहा है कि फॉर्म में लौटने के लिए कोहली 2004 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की 241 रन की पारी की केस स्टडी करें तो बेहतर होगा। 

बीते एक दशक से भारत की बल्लेबाजी का मुख्य आधार विराट कोहली ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों के खिलाफ पिछले कुछ महीनों से संघर्ष कर रहे हैं। कोहली बार-बार विकेट के पीछे कैच होकर आउट हो रहे हैं।

बारिश से प्रभावित ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन कोहली को एक और असफलता का सामना करना पड़ा।  जोश हेज़लवुड ने उन्हें 3 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच करा दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 51 रन रहा।