चेन्नई सुपर किंग्स इस आईपीएल में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। लगातार पांच हार की वजह से सीएसके पर दबाव और बढ़ गया है। इसमें घरेलू मैदान यानी चेन्नई के चेपॉक मैदान पर मिली हार भी शामिल है। 14 अप्रैल को सीएसके का मुकाबला एलएसजी से होना है। आत्मविश्वास से भरी एलएसजी के खिलाफ चेन्नई को जीत दर्ज करने के लिए असाधारण प्रदर्शन करना होगा।
एमएस धोनी की कप्तानी में वापसी से भी चेन्नई की हार का सिलसिला थमा नहीं है। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी कर रहे थे लेकिन उनके बाहर होने से सीएसके की मुश्किलों में और इजाफा हो गया है। इस आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने बहुत निराश किया है। वे पावरप्ले में ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं।
रचिन रवींद्र और कॉनवे पर अहम जिम्मेदारी है लेकिन वे तेजी से रन बनाने में कामयाब नहीं हो रहे हैं। गायकवाड़ की जगह तीसरे नंबर पर आए राहुल त्रिपाठी पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है, जबकि शिवम दुबे को पावर-हिटिंग में और साथियों की दरकार है दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार तीन जीत के साथ शानदार प्रदर्शन कर रही है। आवेश खान, रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की है।
लखनऊ की पिच ने इस सीजन में बल्लेबाजों को ज्यादा मौके दिए हैं। निकोलस पूरन ने इसका भरपूर लाभ उठाया है। अच्छे दौर से गुजर रही एलएसजी लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी जबकि सीएसके लखनऊ में हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी।