Breaking News

पोंगल के बाद TVK प्रमुख एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी CBI     |   एअर इंडिया का पहला नया बोइंग 787-9 दिल्ली पहुंचा     |   अगर अमेरिका जबरन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करता है, तो यह नाटो का अंत होगा: EU     |   कपिल मिश्रा पर जालंधर में FIR, सिख गुरुओं के अपमान का आरोप     |   राहुल गांधी कल कर्नाटक जाएंगे, पावर टसल के बीच सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिलेंगे     |  

IPL 2025: CSK के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में MI, सीएसके की उम्मीदें धोनी पर टिकीं

CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स की खराब फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग के क्लासिको यानी सबसे ज्यादा प्रतिद्वंद्विता वाले मैच की चमक को कम कर सकती है लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए रविवार को घरेलू मैदान पर होने वाले मुकाबले में अपनी जीत की लय बरकरार रखने के लिए रणनीति बदलने की चुनौती होगी। 

मुंबई ने शुरुआती मैचों की निराशा को पीछे छोड़ते हुए अपने पिछले दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर अच्छी वापसी की है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम तालिका में सातवें पायदान पर है और वो मौजूदा सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने के साथ आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में इस टीम से मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी। 

मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद की आक्रामक बल्लेबाजी को बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका नहीं दिया। हालांकि, चेपॉक स्टेडियम पर सीजन के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बावजूद मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी दिख रहा है।

मुंबई इंडियंस इस बात से खुश होगी कि उसके गेंदबाज अब पटरी पर लौट रहे हैं। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने हाल के मैचों में सटीक यॉर्कर फेंककर बल्लेबाजों की परेशानी बढ़ाई  है। वहीं जसप्रीत बुमराह भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बेहतर लेंथ से गेंदबाजी करने में कामयाब रहे।

मुंबई में 2024 में जब मुंबई और चेन्नई के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर टक्कर हुई थी तो धोनी ने अपनी मौजूदगी से मैदान पर अंतर पैदा किया था। उन्होंने हार्दिक पांड्या की चार गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाए थे।

आईपीएल के बाकी बचे सीजन के लिए फुलटाइम कप्तान के रूप में धोनी की वापसी हुई है। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी भी बेहतर होती दिख रही है। इसे चैंपियन टीम सीएसके के लिए अच्छा संकेत माना जा सकता है।

निगाहें धोनी पर टिकी रहेंगी जिन पर टीम के निराशाजनक अभियान में नई उम्मीदें जगाने की जिम्मेदारी होगी। उन्हें बल्ले से भी योगदान देना होगा। हालांकि अपने घुटने की चोट से निपटने की चुनौती भी उनके सामने दिख रही है।