सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड 1574 खिलाड़ियों की लिस्ट आई हैं। हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने नीलामी से पहले 1.25 करोड़ रुपये में रजिस्टर कराया है।
स्टोक्स ने आईपीएल के पिछले सीजन में लीग को छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि वो अपनी फिटनेस पर ध्यान देंगे। फ्रेंचाइजी से सलाह-मशविरा करने के बाद लिस्ट को छोटा किया जाएगा। आईपीएल की इस लंबी-चौड़ी लिस्ट में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, के. एल राहुल, आर. अश्विन और युजवेंद्र चहल समेत कई भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।
इस लिस्ट में शामिल हर एक खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है। पिछले साल नवंबर में घायल हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी उनकी पुरानी टीम गुजरात टाइटन्स ने रिलीज कर दिया है। मोहम्मद शमी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दो-दो करोड़ में खुद को लिस्टेड किया है।
वहीं, इसी साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 42 साल के इंग्लैंड के पेसर एंडरसन ने पहली बार आईपीएल के लिए रजिस्टर कराया है। अनुभवी तेज गेंदबाज ने आखिरी बार 10 साल पहले 2014 में टी20 क्रिकेट खेला था। उन्होंने कभी भी वर्ल्ड फ्रेंचाइजी टी20 लीग में हिस्सा नहीं लिया है।
पिछली नीलामी में अनसोल्ड रहे टॉप ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भी 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उनकी 24.50 करोड़ रुपये में बोली लगी थी। लेकिन इस साल वो दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ पूल में वापसी कर रहे हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी आईपीएल के लिए रजिस्टर कराया है। वो आखिरी बार 2023 एडिशन में खेले थे। उन्हें भी उसी बेस प्राइस पर लिस्टेड किया गया है।