Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

ऑस्ट्रेलिया में 14 साल से चली आ रही जीत के क्रम को तोड़ेंगे स्टोक्स! बोले- अच्छी है टीम की तैयारी

Ashes Series: इंग्लैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले एशेज क्रिकेट टेस्ट से पहले अपनी टीम की तैयारी को अच्छा बताया। उन्होंने अपनी टीम के अभ्यास मैचों की कमी का बचाव भी किया। ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का 21 नवंबर से आगाज होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आयोजित होने वाली टेस्ट सीरीज को एशेज कहा जाता है।

इंग्लैंड का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में 14 साल से चली आ रही जीत के क्रम को तोड़ना है। स्टोक्स और उनके साथी अनुभवी खिलाड़ी जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की एकमात्र तैयारी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन दिवसीय मैच है, जो मूलतः इंग्लैंड ए टीम है, जो गुरुवार को लिलाक हिल में शुरू हो रहा है।

इस फैसले की दोनों टीमों के महान एशेज खिलाड़ियों जैसे इयान हीली, इयान बॉथम और ज्योफ्री बॉयकॉट ने आलोचना की है। लेकिन स्टोक्स का मानना ​​है कि इंग्लैंड की तैयारी काफी अच्छी होगी। स्टोक्स ने बुधवार को कहा, "जाहिर है इस समय राज्य स्तर (घरेलू प्रथम श्रेणी) क्रिकेट चल रहा है।"

उन्होंने कहा, "समय को भी ध्यान में रखना होगा। हमारी टीम के कुछ सदस्य न्यूजीलैंड में (सफेद गेंद की) सीरीज खेल रहे थे।"