दक्षिण कैलिफोर्निया का पोमोना शहर 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। आईसीसी ने मंगलवार को यह घोषणा की। क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें भाग लेंगी। इसका आयोजन पोमोना के फेयरग्राउंड में होगा। यह खेल 128 साल बाद ओलंपिक का हिस्सा बनने जा रहा है।
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम लॉस एंजिल्स 2028 में क्रिकेट के आयोजन स्थल की घोषणा का स्वागत करते हैं क्योंकि यह ओलंपिक में हमारे खेल की वापसी की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट एक बेहद लोकप्रिय खेल है, लेकिन यह खेल के विस्तार करने का एक शानदार अवसर होगा। तेज-तर्रार, रोमांचक टी20 प्रारूप में ओलंपिक में क्रिकेट नए दर्शकों को आकर्षित करेगा।’’ क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक खेलों का हिस्सा था। इसे अक्टूबर 2023 में मुंबई में आईओसी के 141वें सत्र के बाद लॉस एंजिल्स ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल किया गया।
दक्षिण कैलिफोर्निया का पोमोना शहर LA 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की मेजबानी करेगा
You may also like
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए रो-को तैयार, ट्रेनिंग सेशन में की प्रैक्टिस.
अहमदाबाद में अडानी मैराथन का नौवां संस्करण होगा आयोजित, 24,000 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा.
'हम एक दूसरे पर भरोसा करते रहेंगे', द. अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में सफाए के बाद बोले शुभमन गिल.
Jeet Pabari Suicide: पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के रिश्तेदार ने की खुदकुशी.