Breaking News

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बगैर RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया     |   काबुल ने पाक के रक्षा मंत्री तक को नहीं दिया वीजा, तीन दिन से लगा रहे हैं अर्जी     |   US राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की     |   बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के पूर्व विधायक प्रकाश वीर जेडीयू में शामिल हुए     |   राहुल गांधी कल IPS पूरन कुमार के घर जाएंगे, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात     |  

एजबेस्टन टेस्ट में सिराज ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, बने भारत के सबसे असरदार गेंदबाज

IND vs ENG 2nd Test: जब टीम इंडिया के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया, तब मोहम्मद सिराज ने जिम्मेदारी संभाली और शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे दिन छह विकेट लेकर भारत को मुकाबले में बनाए रखा।

विराट कोहली के टेस्ट से दूर रहने के बाद, सिराज मैदान पर सबसे ज्यादा जज़्बात दिखाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन उनके रिएक्शन्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

शुक्रवार को सिराज ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड को 84 रन पर 5 विकेट के स्कोर पर पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रुक के बीच 303 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड को मुकाबले में वापसी दिलाई।

हालांकि, सिराज ने फिर से टीम के लिए ब्रेकथ्रू दिलाया। उन्होंने दूसरी नई गेंद से साझेदारी तोड़ी और कुल मिलाकर 6 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ बने। सिराज ने स्लो पिच पर भी गेंदबाज़ी की लाइन को स्टंप्स की ओर रखा, जिससे उन्हें 3 विकेट सीधे स्टंप्स पर लगने वाली गेंदों से मिले।

अब सिराज के नाम इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया में पांच-पांच विकेट लेने का कारनामा दर्ज है, जो दिखाता है कि वो जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ बनकर उभरे हैं। भारत के गेंदबाज़ों की विदेशी पिचों पर आलोचना हो रही थी, लेकिन सिराज के इस प्रदर्शन ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।