Sikkim: मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने रंगपो के माइनिंग स्थित सिक्किम क्रिकेट ग्राउंड में नए लगाए फ्लड लाइट सिस्टम का उद्घाटन किया। रविवार को हुए कार्यक्रम में सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बिश्वनाथ सोमद्देर भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सुविधा सिक्किम सरकार के सहयोग से विकसित की गई है। उनके मुताबिक बुनियादी ढांचे के विकास और जन कल्याण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता ने इस पहल को संभव बनाया है। उन्होंने कहा कि ये हिमालयी राज्य में क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि राज्य में सुविधाओं के बढ़ने से उभरते क्रिकेटरों को आगे लाने में मदद मिलेगी और ये सिक्किम में खेल को फलने-फूलने में मददगार साबित होगी। सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन (एसआईसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लडलाइट्स से क्रिकेट मैदान पर दिन-रात के मैच कराने और लंबे वक्त तक ट्रेनिंग सेशन आयोजित करने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर एक क्रिकेट प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के मंत्रियों और विधायकों ने भी हिस्सा लिया।