Breaking News

ईरान के बंदरगाह पर हुए भीषण धमाके में 4 चार लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल     |   अटारी बॉर्डर से आज 75 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटे और 335 भारतीय स्वदेश पहुंचे     |   ईरान: बंदरगाह पर हुए धमाके में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 516 हुई     |   उत्तर कोरियाई सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ युद्ध लड़ा: रूस     |   पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में सुरक्षाबल, अनंतनाग में 175 लोग हिरासत में लिए गए     |  

श्रेयस अय्यर को BCCI से मिल सकती है गुड न्यूज, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद

29 मार्च को होने वाली बीसीसीआई की हाई लेवल मीटिंग में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर भी बड़ा फैसला लिया जाना है। माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले अय्यर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह देने का मन बना चुका है।

29 मार्च को बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया, टीम के चयनकर्ता अजित अगरकर और कोच गौतम गंभीर इस पर चर्चा कर सकते हैं।

अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था और इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के पहले मैच में नौ छक्कों और पांच चौकों की मदद से केवल 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाये।