भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले रविवार को ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे तो बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने गले लगाकर उनका शानदार स्वागत किया। चोट की वजह से एक साल से ज्यादा समय टीम से बाहर रहने के बाद प्रैक्टिस सेशन में शमी जब उतरे, तो फिट दिखाई दिए।
शमी ने एक घंटे से ज्यादा समय तक पूरी लय में गेंदबाजी की। अपने बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में धीरे-धीरे वार्म-अप शुरू किया। शुरुआत में छोटे कदमों से दौड़ते हुए शमी ने फील्डिंग सेशन में भाग लेने से पहले काफी देर तक गेंदबाजी की। गेंदबाजी के दौरान हर गेंद के साथ शमी की लय में सुधार हुआ, क्योंकि उन्होंने कई मौकों पर बल्लेबाजों को परेशान करते हुए उछाल और मूवमेंट हासिल किया।
टीम में शमी की वापसी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि भारत 19 फरवरी से दुबई और पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने फास्ट बॉलिंग अटैक को मजबूत करना चाहता है। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से शमी की वापसी टीम इंडिया के लिए काफी मायने रखती है।