Breaking News

600 करोड़ के ट्रेडिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, अंबर दलाल की 36.21 करोड़ की संपत्ति जब्त     |   पंजाब: कर्मचारी पर हमला करने के मामले में पादरी बजिंदर पर एक और FIR दर्ज     |   JK: UAPA जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा पुलिस ने कई इलाकों में की छापेमारी     |   ‘हमाई लड़ाई आपदा के खिलाफ है’, राज्यसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह     |   हरिद्वार में 5 मदरसों को सील किया गया, नहीं थे रजिस्टर्ड: तहसीलदार प्रियंका     |  

राष्ट्रीय कर्तव्य सबसे पहले आता है, शमी के कोच बदरुद्दीन ने रोजा विवाद पर किया गेंदबाज का बचाव

Uttar Pradesh: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने अपने शिष्य का रोजा ना करने के मामले में बचाव किया है। भारतीय तेज गेंदबाज को दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया था। 

ये घटना रमजान के महीने में हुई थी, जब मुस्लिम समुदाय रोजा रखता है। इस घटना के बाद कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं, जिसमें शमी की आलोचना की गई। हालांकि, उनके कोच ने उनका बचाव करते हुए कहा कि 34 वर्षीय शमी देश के लिए खेल रहे थे, न कि किसी स्थानीय मैच के लिए। 

बदरुद्दीन ने कहा, "जो ऐसा कह रहा है, उसे इस्लाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वो हमारे देश के लिए खेल रहा है, न कि किसी स्थानीय मैच के लिए। आप कुछ भी कर सकते हैं या देश के लिए। हमारे इस्लाम में नियम है कि अगर आप बीमार हैं, तो आप रोजा नहीं रख सकते। आप रमजान के बाद भी रोजा रख सकते हैं। आप ईद के बाद भी रोजा रख सकते हैं। मुझे उनकी टिप्पणी पर तरस आता है, उन्हें गर्व होना चाहिए कि शमी मुस्लिम समुदाय को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।"