Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

IND vs NZ 1st Test: सरफराज खान ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, पंत की फिफ्टी

भारत के युवा स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार पारी खेली। सरफराज ने मैच के चौथे दिन शनिवार को अपना शतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है, जिसकी स्क्रिप्ट उन्होंने अपने चौथे टेस्ट मैच में लिखी है। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज थे। वहीं ऋषभ पंत भी अर्धशतक जमा चुके हैं। उन्होंने सरफराज के साथ पारी को संभालते हुए 56 गेंदो पर 53 रन बनाकर नाबाद है। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 3 छक्के और 4 चौके जड़े। फिलहाल बारिश के चलते खेल रूका हुआ है। 

सरफराज खान ने काफी तेज बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 110 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरा किया। इस दौरान इस स्टार बल्लेबाज ने 13 चौके और तीन छक्के लगाए।

बेंगलुरू टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन के शुरुआती घंटे में ही सरफराज ने अपना शतक पूरा किया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर वो 70 रन बनाकर नाबाद रहे थे। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 163 गेंदों पर 136 रन की बड़ी और अहम साझेदारी भी की थी।